निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुभाष खोलिया ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड में रोगियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने राजस्थान सरकार की नि:शुल्क जांच व नि:शुल्क दवा योजनाओं के बारे में चर्चा की। संयुक्त निदेशक डॉ.खोलिया ने गायनी वार्ड, मेडिकल स्टोर, एक्स-रे रूम, लैब, दवा स्टोर व टीकाकरण रूम में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रभारी डॉ.राजेश जैन व बीसीएमएचओ पवन हाथीवाल से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी को तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ शौचालय की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा पवन हाथीवाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेश जैन सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुभाष खोलिया ने उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
By -
June 18, 2025
0
Tags: