उदयपुरवाटी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ककराना गांव में वर्षों से बनी जल परियोजना के उपयोग में नहीं आने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। गांव के पूर्व सरपंच पति शीशराम खटाना 4 साल से बनकर तैयार पड़ी पानी की टंकी को चालू नहीं किए जाने के विरोध में टंकी पर चढ़ गए। बताया जा रहा है कि गांव के मुख्य चौक में बनी यह पानी की टंकी पिछले चार वर्षों से तैयार है, लेकिन आज तक इससे पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। टंकी को मुख्य पाइपलाइन से नहीं जोड़े जाने और पानी नहीं भरने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पूर्व सरपंच शीशराम खटाना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण टंकी के नीचे एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद उदयपुरवाटी प्रशासन भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर रवाना हो गया है। सूचना फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं और टंकी के संचालन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही टंकी को चालू नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
3/related/default