सिंघाना से नानूवाली बावड़ी तक बनी सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


खेतड़ी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सिंघाना से नानूवाली बावड़ी तक बनाई गई सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क किनारे डाले गए मलबे को हटाने की मांग की है। एसडीएम मुकेश चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी ने पुरानी सड़क को उखाड़ कर उसका मलबा सड़क किनारे छोड़ दिया। सड़क पर वाहन चलने के दौरान वाहन नीचे उतरते समय हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़क किनारे डाले गए मलबे को हटाकर समतल करवाया जाए। टाउनशिप व प्रोजेक्ट की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली टी प्वाइंट का कार्य भी सही तरीके से नहीं किया गया। केसीसी प्रोजेक्ट को जोड़ने वाले अस्पताल, बस स्टैंड, आजाद मार्केट व बायपास को जोड़ने वाले टी प्वाइंट को सही करवाया जाए, निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक को टाउनशिप की सड़कों पर डायवर्ट किया गया था, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, जिनकी मरम्मत करवाई जाए। नानूवाली बावड़ी से सिंघाना तक सड़क पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे सड़क पर जल भराव की समस्या भी बन रही है। सड़क का निर्माण कार्य होने के कुछ समय बाद ही दरारें आने लगी है, जिसको लेकर सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी ने जल्द मामले की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रमेश पांडे, विमल शर्मा, राजेश दौचानिया, वासूदेव, जसवंत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!