निवाई (लालचंद सैनी): जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अध्यक्ष उम्मेद दगोलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 23वें सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष पद पर राजेश चौधरी निवासी करेडा निवाई को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश चौधरी करेडा ने कहा कि विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागेदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की एकता से ही समाज मजबूत होगा। इस अवसर पर जाट धर्मशाला समिति डिग्गी अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, राजेश चौधरी गुरूजी निवाई, शिवराज करीरिया, भाजपा राहोली मंडल अध्यक्ष केदार चौधरी सुनारा, मंत्री रामकरण बुगालिया, रामचंद्र बुरी, सम्मेलन समिति संयोजक रामलाल बगडिय़ा, पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष जगदीश टांडी, गिरिराज, कजोड़, श्रवण महिया व पूर्व प्रधान ममता चौधरी सहित कई पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश चौधरी को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
3/related/default