निवाई (लालचंद सैनी): इंद्रा कॉलोनी में स्थित श्याम मन्दिर में निर्जला एकादशी पर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि निर्जला एकादशी पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक किया गया। कलकत्ता के फूलों से बाबा श्याम का श्रंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। पंडित पूर्णानन्द शास्त्री ने भक्तों को एकादशी की कथा सुनाई। भक्तों को ठंडाई एवं तरबूज की प्रसादी का वितरण किया गया। रात्रि में भजन संध्या का शुभारंभ श्रद्धालु श्योलाल मीणा गुढढा ने बाबा श्याम की ज्योत जलाकर किया। गायक पंकज जैन, विक्की शर्मा, अमित शर्मा, महेश दरगड, रवि पारीक व मनीष साहू ने बाबा श्याम के एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दीनदायल शर्मा, सर्वेश द्विवेदी, रामकल्याण शर्मा, नरोत्तम अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, रामचरण विजय, विनोद तिवाड़ी, डॉ. शिवराज शर्मा, रवि पारीक, मनीष साहू, मोहित अग्रवाल, राकेश सोनी, पुरषोत्तम शर्मा, योगेंद्र जैन, अजय जैन, नवीन खंडेलवाल, हीरू रामचंदानी व रामावतार साहू सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
निर्जला एकादशी पर श्याम दरबार मे उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्तों को ठंडाई व तरबूज का किया वितरण
By -
June 07, 2025
0
Tags: