चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान राज्य अंडर-15 बालक एवं बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 जून 2025 तक जोधपुर में किया गया, जिसमें चिड़ावा स्थित गुरु हनुमान व्यायामशाला के होनहार बाल पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में समीर सिंह ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्तिम कुमारी ने 36 किलो भार वर्ग में रजत पदक, निकिता कुमारी ने 42 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, अंश ने 38 किलो भार वर्ग और निखिल ने 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर चिड़ावा का नाम गर्व से ऊँचा किया। प्रतियोगिता से लौटने पर पांचों विजेता पहलवानों का व्यायामशाला परिसर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व कुश्ती प्रशिक्षक राजेंद्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर जोगेंद्र सिंह, शेर सिंह और संजय कुमार ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वेणी प्रसाद भगत, अमरजीत सिंह वेदी सहित व्यायामशाला के सभी पहलवान और स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने बाल पहलवानों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
गुरु हनुमान व्यायामशाला चिड़ावा के पहलवानों ने जोधपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन
By -
June 18, 2025
0
Tags: