झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): रीको औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर आया है। रीको द्वारा औद्योगिक भूखण्ड आवंटन की प्रत्यक्ष प्रक्रिया के तृतीय चरण की शुरुआत की गई है। इस चरण के तहत "राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024" में 30 अप्रैल 25 तक एमओयू करने वाले उद्यमियों को 106 औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे।
रीको झुंझुनूं के इकाई प्रभारी अजीत कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के पहले दो चरणों में कुल 27 भूखण्डों का आवंटन किया जा चुका है। अब तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जून से 27 जून तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक एमओयू धारक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक भूखण्ड के लिए यदि एक ही आवेदन प्राप्त होता है, तो भूखण्ड का सीधा आवंटन किया जाएगा। वहीं, एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में 2 जुलाई को ई-लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से आवंटन किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भूखण्ड प्राप्त करने वाले उद्यमियों को केवल ‘वाइट केटेगरी’ के उद्योग ही स्थापित करने होंगे। भूखण्डों से संबंधित अधिक जानकारी रीको की आधिकारिक वेबसाइट www.riico.co.in पर उपलब्ध है।