झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भारतीय जनता पार्टी की प्रथम महिला जिला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त करने वाली हषिर्नी अतुल कुलहरि को उनके रिको स्थित उनके निज निवास पर शुभकामनाएं देने हेतु शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनसे आत्मीय मुलाकात कर उनका माल्यार्पण के साथ दुपट्टा औढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न एवं पुष्प लगा हुआ गमले का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर श्री गोपाल गोशाला, लघु उद्योग भारती, श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, सुनील पटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन, आदर्श बाल निकेतन स्कूल एवं झुंझुनू प्रगति संस्थान सहित अन्य संस्थाओं से जुड़े प्रमोद खण्डेलिया, नेमी अग्रवाल डॉ.डीएन तुलस्यान, सीए पवन केड़िया, अशोक केडिया, परमेश्वर हलवाई एवं प्रदीप पाटोदिया सहीत अन्यजन उपस्थित थे।
3/related/default