झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी कस्बे में घूमचक्कर सर्किल व मुख्य बाजार में बेसहारा गौवंश के आतंक से आए दिन लोग शिकार हो रहे हैं। पूर्व में बेसहारा गौवंश की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं लेकिन अभी तक बेसहारा गोवंश के आतंक लगातार जारी है। जहां कस्बे के झुंझुनू रोड घूम चक्कर सर्किल पर बेसहारा गौवंश आपस में लड़ते हुए देखे जा रहे हैं, जहां आए दिन राहगीर दुकानदार और यात्रियों को घायल कर रहे हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन बेसहारा गौवंश को पकड़वाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय ग्रामीण पार्षद कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं। विदित हो यह उदयपुरवाटी कस्बे का मामला नहीं है, पूरे जिले में बेसहारा गौवंश सड़कों पर कूड़ा कचरा खाते मिल जायेंगे। इसकी चपेट में आने से बहुत से लोग अपाहिज होने के साथ ही अपनी जान भी गंवा चुके हैं। जिला प्रशासन को घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए उचित व प्रभावी कदम उठाने होंगे।
3/related/default