कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के नागाजी की गौर स्थित श्री नागाजी महाराज मन्दिर परिसर में शनिवार को भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुये नागाजी मन्दिर में पहुँचकर समाप्त हुई, जहाँ मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर पीठाचार्य श्रीराम रिछपाल दास जी महाराज, श्री श्री महामण्डलेश्वर जनार्दन दास जी महाराज नारायणपुर, श्री श्री 1008 कालीदास जी महाराज भाढ़ावास रेवाड़ी, श्री श्री 1008 श्री भीवादास जी महाराज जसंवतपूरा शाहपुरा, राम रतनदास महाराज चतुर्भुज, बलराम दास महाराज फुटा जोहड़ा धाम द्वारा भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान महंत मक्खन दास महाराज, महंत सीताराम दास महाराज, राधेश्याम मीणा, सुरेश कुमार बिड़दीचंद हवलदार, ओ.पी. मीणा, ममित राठौड़, विक्रम मीणा, लखाराम मीणा, आकाश सैनी, बहादुर गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default