छात्राओं की बहुआयामी प्रतिभाओं को मिला सम्मान, अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

AYUSH ANTIMA
By -
0


नई दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी महाविद्यालय में 58वां वार्षिक उत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्राचार्या प्रोफेसर हरित्मा चोपड़ा के संरक्षण में आयोजित इस भव्य समारोह में छात्राओं, संकाय सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों की सजीव भागीदारी ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात प्रस्तुत विश्वविद्यालय कुलगीत और मैत्रेयी कुलगीत की संगीतमय प्रस्तुति ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। सुरुचिपूर्ण मंच सज्जा, अनुशासित संचालन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम की शोभा को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक केएन श्रीवास्तव की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति ने और बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों में महाविद्यालय की ट्रेज़रार प्रो.अनु अग्रवाल, पूर्व चेयरपर्सन प्रो.विजयलक्ष्मी, मनोज अग्रवाल और डॉ.प्रीति डोगरा सम्मिलित रहे। चेयरपर्सन प्रो.जगरीत कौर ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए मैत्रेयी को महिला सशक्तिकरण का सशक्त मंच बताया तथा छात्रा यूनियन की गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उप प्राचार्या प्रो.पिंकी बजाज गांधी ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय एवं नवाचार आधारित उपलब्धियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा रचित पुस्तकों का लोकार्पण भी इस मंच से किया गया। कॉलेज उपवन को प्राप्त 24 पुरस्कारों हेतु माली भाइयों को मंच पर सम्मानित किया गया। सभी पाठ्यक्रमों की मेधावी एवं ऑलराउंडर छात्राओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। एनसीसी, एनएसएस और आईसीसी की सक्रिय छात्राओं के साथ-साथ छात्रा यूनियन की अध्यक्ष हरप्रिया, उपाध्यक्ष रिद्धिमा, महासचिव हर्षिता और कोषाध्यक्ष इशिता को भी उनके समर्पित कार्यों के लिए मंच पर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को भावनात्मक और गरिमामयी विराम प्रदान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!