कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राज्य सरकार के निर्देशानुसार 'वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान' के तीसरे दिन शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा जिले की समस्त गौशालाओं एवं पशु चिकित्सा संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पशुपालन विभाग उप निदेशक हरिश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित श्री जयसिंह गौशाला में शनिवार को प्रात: साफ-सफाई करवाई गई। एसडीएम बृजेश चौधरी की अध्यक्षता में गौशाला प्रबंधकों, समाजसेवियों एवं पशुपालन परिवार के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जल सरंक्षण हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने जल सरंक्षण एवं पर्यावरण सरंक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं गौशाला परिसर में वृक्षारोपण एवं पक्षियों के लिये परिन्डे लगाये गये। गौशाला सचिव नंदलाल शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, डॉ.कैलाश चंद शर्मा, डॉ.विजयपाल सिंह, डॉ.विक्रम गुर्जर, हवासिंह गुर्जर, मोतीलाल सोनी, दिनेश सैनी, संजय कसाना, उमेश कसाना, रमेश रावत, राजेश सैनी, लालचंद कसाना, सरदार यादव समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
3/related/default