कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को अग्रसेन कॉलोनी की तरफसे भाजपा युवा नेता रजत जिंदल (सन्नी) के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किए जाने के साथ ही ठंडाई एवं मैंगोशेक का वितरण किया गया। सेवकों ने ठण्डाई और ज्यूस सहित विभिन्न प्रकार का ठण्डा पेय पदार्थ पिलाकर पुण्य कमाया। सुबह से शुरु हुए इस आयोजन में शाम तक हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान समाजसेवी हरीराम जिंदल, अशोक जिंदल व श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश सवाईका ने कहा कि वर्ष भर में आने वाली एकादशियों में से निर्जला एकादशी का सर्वाधिक महत्व माना जाता है। इस एकादशी को फल का दान विशेष फलदायी माना गया है। कार्यक्रम में स्वतंत्र पत्रकार व श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित, कमलेश जिंदल, रेणू जिंदल, कुलदीप जोशी, प्रकाशचंद, नितेश बंसल, कृष्ण अवतार जिंदल, सरपंच विक्रम रावत, अनूप कुमार, प्रेमचंद हलवाई, रमेशचंद वैद्य, डिंपल बंसल, दीपक बंसल, अमन जिंदल, स्पर्श जिंदल, कालूराम सैनी समेत कई कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी। अंत में रजत जिंदल ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
3/related/default