कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को निर्जला एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि एकादशी के इस पर्व पर श्रद्धालूओं द्वारा उपवास रखकर निर्मल शीतल जल, ठण्डा पेय, फल आदि वितरित किये जाते है। विभिन्न स्थानों पर ठण्डे पानी, शिकंजी एवं मीठा दूध की छबील लगाई जाती है, साथ ही भण्डारों का भी आयोजन होता है। इसी प्रकार कस्बे में जगह-जगह आमजन द्वारा छबील लगाकर सेवा की गई। कस्बे के आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर के बाहर छबील लगाकर शिकंजी व ठण्डाई पिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ.अभिलाष मीणा, एड.मुकेश यादव, रौनक यादव, डॉ.मनमोहन सिंह राठौड़, कमल मीणा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार लम्बा बाजार, आजाद चौक में धोलाराम सैनी, रवि सैनी, दिनेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, मोती टेलर, रवि शर्मा, प्रेम सैनी, मोहित सैनी आदि द्वारा बादाम की ठण्डाई वितरित की गई। टोडी बस स्टैण्ड पर श्री चित्रदास युवा सेवा समिति, भोजावास के आशीष, प्रवीण, निक्की, जयदयाल, प्रमोद, हैप्पी, नमो, मुनमुन, राजेश, खुशवंत, शिवलाल आदि द्वारा मीठा जल पिलाया गया। राजमार्ग पर प्रागपुरा में रमेश चंद, विक्रम चौधरी, राजेश सैनी, मनोज मास्टर आदि द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई।
3/related/default