कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटपूतली के नागाजी गौर मंदिर परिसर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के 51 वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें नीम, पीपल, जामुन, अमलतास, गुलमोहर आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। मंदिर के महंत सीताराम जी महाराज द्वारा इन वृक्षों के रखरखाव और संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई है। मंदिर के महंत ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा। कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन महेश मीणा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ना केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण प्रदान करना भी है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता सेवा दल के कार्यकताओं के निर्देशन में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली के नागाजी गौर मन्दिर परिसर में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का लोगों को संकल्प दिलाया तथा सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलाई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर 5100 पेड़-पौधे लगाने का प्रण लिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश टेलर, पत्रकार अमित बिदाणी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया। मुख्य अतिथि कोटपूतली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि वैदिक काल से ही हम पेड़-पौधों को पूजते आ रहे हैं। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाने चाहिए। इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें कोटपूतली पुलिस थाना प्रभारी राजेश शर्मा, श्री नागाजी गौर मंदिर के महंत श्री सीताराम जी महाराज, कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन महेश मीणा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश टेलर, पंडित अनिल शर्मा, पार्षद प्रमोद गुरुजी सैनी, दयाराम कुमावत, अशोक शर्मा, अरविंद वर्मा, दिनेश यादव, प्रफुल रमन (मोदी), पत्रकार अमित बिदाणी, पत्रकार ईशाक खान, अनूप आर्य, विक्रम आर्य, शमशेर सिंह, सतीश योगी, अभिषेक शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।