कोटा (श्रीराम इंदौरिया): राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का कल 19 जून को प्रात: कुलगुरु प्रो.एसके सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण करेंगे। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से प्रतीक्षित इस प्रवेश द्वार का निर्माण आवश्यकताओं और स्थानीय राजस्थानी वास्तुशैली के अनुरूप किया गया है। यह प्रवेश द्वार न केवल आगंतुकों को राजस्थान की समृद्ध वास्तु शैली और संस्कृति का अनुभव प्रदान करेगा बल्कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों, आगंतुकों को बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करेगा। नवनिर्मित यह मुख्य प्रवेश द्वार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ कर्मचारियों और समस्त हितधारको को इसकी राजस्थान स्थापत्य कला के अद्भुत शैली की भव्यता के साथ गौरवान्वित करेगा। यह प्रवेश द्वार राजस्थान की पारंपरिक शैली में निर्मित है और अपनी भव्यता एवं आकर्षण के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और वास्तुकला को दर्शाता है।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे कल करेंगे लोकार्पण
By -
June 18, 2025
0
Tags: