सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीविंसेस (एसपीजी), इंडिया मेगा अभियान राहत-2025 लॉन्चिंग समारोह अपडेट

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवेंसिस (एसपीजी) के चेयरपर्सन प्रो.बीडी रावत और एसपीजी, इंडिया के सचिव डॉ.गोविंद रावत (एडवोकेट) ने बताया कि राहत-2025 अभियान का मेगा लॉन्चिंग बड़े पैमाने पर किया गया है, इस अभियान की शुरुआत सुबह 05 बजे जयपुर के विभिन्न स्थानों जैसे गोविंद देव जी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर, ताड़केश्वर नाथ मंदिर, चौड़ा रास्ता, पिंजरपोल गोशाला आदि पर गायों को चारा खिलाकर की गई। उसके बाद सुबह 07 बजे अल्बर्ट हॉल, मोटी डूंगरी गणेश मंदिर, काला हनुमान मंदिर आदि में कबूतरों को दाना डाला गया और उसके बाद सुबह 08 बजे सभी भरोसेमंद पक्षियों को पानी पिलाने के लिए उसी स्थान पर मिट्टी के परिंडे वितरित किए गए।
उसके बाद ताड़केश्वर नाथ मंदिर, चौड़ा रास्ता में रुद्राभिषेक किया गया और गणेश जी, शिव जी और पार्वती माता, पटवारी माता, संतोषी माता, भैरु जी, महाकाल का पोशक धरान ताड़केश्वर नाथ जी मंदिर में किया गया। एसपीजी, भारत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गिर्राज देवी एवं डॉ.गुंजन ने बताया कि काला हनुमान जी, खोका हनुमान जी, अक्षयपात्र मंदिर एवं ताड़केश्वर नाथ मंदिर आदि स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को धूप एवं बारिश से बचाने के लिए सामूहिक छाता वितरण किया गया। एसपीजी इंडिया कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मोहिनी, श्रीमती चित्रकला, श्रीमती सोनल और सीए प्रियंका ने बताया कि राहत-2025 के उस महाअभियान के अंतर्गत राधा दामोदर मंदिर में जलयात्रा, पोषाक धारण और विशेष श्रीनगर का आयोजन किया गया। एसपीजी, इंडिया कार्यकारिणी के सदस्य अंकित खंडेलवाल, कैलाश चंद बड़ाया, हनुमान प्रसाद दुसाद, मुकेश ने बताया कि सभी जरूरतमंद लोगों ने उस अभियान के उद्देश्यों की बहुत सराहना की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!