कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): क्षेत्र के ग्राम मोरदा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एड.हीरालाल रावत की माताजी श्रीमती बर्फी देवी का मंगलवार शाम राजधानी जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में 82 वर्ष की आयु में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले लगभग 15 दिनों से गंभीर बीमार होने के बाद उपचाराधीन थी। उल्लेखनीय है कि उनके पति स्व.बनवारी लाल रावत (नेताजी) भी जिले के वरिष्ठ नेता रहे थे। अपने जीवनकाल में वे सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष भी रहे। कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल उनके दामाद है। श्रीमती बर्फी देवी का बुधवार को ग्राम मोरदा में अन्तिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र एड.हीरालाल, राजेन्द्र व एड. कैलाश चंद समेत पुत्र वधुओं, पौत्र-पौत्रियों समेत भरा पुरा परिवार छोड़कर गई है। अन्तिम संस्कार में विधायक हंसराज पटेल, कांग्रेस नेता देव कसाना, तहसील गुर्जर महासभा के अध्यक्ष नीरज पटेल, युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष शिव पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे। वहीं विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश बादलीवाल समेत अन्य ने भी उनके निवास पर पहुॅचकर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक बैठक आगामी 28 जून तक ग्राम मोरदा स्थित निजी निवास पर आयोजित की जायेगी।
भाजपा नेता हीरालाल रावत को मातृ शोक: बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
By -
June 18, 2025
0
Tags: