कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नेतृत्व में 01 से 26 जून तक चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में स्काउट गाइड संघ के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक कल्याण विभाग जिला कोटपूतली-बहरोड़ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये जीवन में संयम, संकल्प और स्वच्छ सोच को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई और कहा कि युवा वर्ग को जागरूक करना समाज में बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नशा मुक्ति अभियान से जुड़े नरेंद्र सिंह ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि नशा सिर्फ शरीर नहीं, परिवार, समाज और भविष्य को भी निगलता है। उन्होंने नशा मुक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रेरक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बालकों ने सुंदर-सुंदर स्लोगन और चित्रों के माध्यम से नशे के विरुद्ध अपना संदेश प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने आत्मविश्वास और तर्कों के साथ नशे की सामाजिक, मानसिक और शारीरिक हानियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सीताराम गुप्ता एवं स्थानीय स्काउट गाइड संघ के सचिव रामवीर यादव ने किया। इस पूरे आयोजन में बच्चों की सक्रिय भागीदारी व सामाजिक चेतना ने यह स्पष्ट किया कि नई पीढ़ी नशे के खिलाफ जागरूक है और स्वस्थ, संस्कारित समाज की दिशा में अग्रसर है।
3/related/default