जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन: 393 आशार्थियों का रोजगार के लिये चयन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार आशार्थियो को नियोजन के अवसर प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। शिविर में 998 रोजगार आशार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमें 393 आशार्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व द्वीप प्रज्जवलित कर षिविर का शुभारम्भ किया। अध्यक्षता पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर ने की। जबकि विषिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला रहे। मंच संचालन करते हुये रमेश गुर्जर ने सभापति को संस्थान में पार्क विकसित करने व संस्थान परिसर में बारिश के दौरान भरने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए आग्रह किया। जिस पर सभापति ने पार्क को विकसित करवाने के साथ ही संस्थान परिसर के अंदर बारिश में आने वाले गंदे पानी का निस्तारण करने के लिए पूर्ण आष्वस्त किया। इस दौरान संस्था प्रधान कुंतल कुमार सैनी, समूह अनुदेशक प्रदीप कुमार सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह, सुभाष, बिलेश, योगेश, अमित, मुकेश हीरालाल, हंसराज, राजू, सोमवीर, पंकज, कपिल, बाउछ, ओमकला, मूलाराम एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!