दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): एएसएन विद्यालय, मयूर विहार दिल्ली में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित द्वादश दिवसीय क्षेत्र प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार संस्कृत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली के सभी सरकारी विद्यालयों में आगामी सत्र से AI के माध्यम से संस्कृत की पढ़ाई करवाई जाएगी। दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब की स्थापना की जाएगी, जिसमें अन्य भाषाओं के साथ संस्कृत भी एआई के माध्यम से पढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसीईआरटी में भी संस्कृत प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। संस्कृत भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से संस्कृत भारती के प्रयास से संस्कृत जन-जन में व्याप्त होगी। इस अवसर पर संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख श्रीराम जी ने कहा कि समाज संगठन और सरकार तीनों मिलकर संस्कृत के क्षेत्र में विभिन्न प्रयास करेंगे तो संस्कृत के कार्यों में और गति आएगी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजीव ने लूथरा ने कहा कि विद्यालय में वैदिक शिक्षा का प्रारम्भ शीघ्र ही करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत भारती उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष प्रो.यशवीर सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय संस्कृत भारती उत्तर क्षेत्र के मंत्री कौशल किशोर तिवारी तथा वर्ग का वृत्त निवेदन उत्तर क्षेत्र के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनायक हेगडे ने किया। वर्ग के शिक्षार्थियों के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन, मंगलाचरण, ध्येयमंत्र, दीपमंत्र तथा कल्याण मंत्र किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से संस्कृत भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री नरेन्द्र, पंजाब प्रांत के मंत्री संजीव, सहमंत्री अजय, प्रशिक्षण प्रमुख नीरज, दिल्ली प्रांत के मंत्री देवकीनंदन, दिल्ली प्रांत के साहित्य प्रमुख देवेंद्र, दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री लवीश, प्रान्त विद्यालय कार्य प्रमुख परमेश, जम्मू काश्मीर प्रांत के संगठन मंत्री ऋषि कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी विभाग प्रचारक मनोहर, संस्कृत प्रेमी राहुल, मयूर विहार की स्थानीय कार्यकत्री श्रीमती उमा, श्रीमती बसंती, श्रीमती रत्नश्री, श्रीमती नीलम गौड इत्यादि उपस्थित रहे।
दिल्ली सरकार संस्कृत के विकास के लिए प्रतिबद्ध: शिक्षा मन्त्री, दिल्ली सरकार
By -
June 22, 2025
0
Tags: