जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर योगाभ्यास किया। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना, जिसमें उन्होंने सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11वें आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 21 जून को दुनिया योगाभ्यास के लिए एक साथ आई है। यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि योग ने वैश्विक स्तर पर लोगों को एकजुट किया है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने एक दशक पहले संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे 175 देशों ने समर्थन दिया — यह वैश्विक एकता का प्रमाण है। राठौड़ ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को रेखांकित करते हुए बताया कि यह संदेश देता है कि पृथ्वी और मानव जीवन के स्वास्थ्य की आपसी सम्बद्धता कितनी गहरी है। योग सिखाता है कि हम प्रकृति से अलग नहीं, बल्कि उसका अभिन्न हिस्सा हैं और यह व्यक्तिगत अनुशासन से सामूहिक चेतना तक की यात्रा है—‘मैं’ से ‘हम’ की यात्रा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि समाज, पर्यावरण और मानवता के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास अपनाने, पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने, और ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना से जीवन जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री केके विश्नोई, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, ग्रेटर जयपुर महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर सहित कई गणमान्य जनों ने भी सामूहिक रूप से योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस दौरान ‘ताड़ासन’, ‘वृक्षासन’, ‘भुजंगासन’, ‘कपालभाति’ व अन्य योग मुद्राओं का अभ्यास किया गया।