कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के काशीपुरम में प्रतिभावान विधार्थियों का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजपा नेता कमल सैनी द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट मैरिट में 13वाँ स्थान प्राप्त करने वाले मेधांश पुत्र विक्रम सैनी, 12वीं विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली निधि पुत्री सैनी, 10वीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर माहिका शर्मा, 10वीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर संदीप सैनी, 12वीं बोर्ड गणित में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नेहा पांचाल व 10वीं बोर्ड में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कनिष्का पांचाल आदि प्रतिभावान विधार्थियों व उनके माता-पिता का प्रतीक चिन्ह, माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान मनोज शर्मा, सुन्दर सैनी, विनित शर्मा, योगेश गुरूजी, हेमचंद सैनी, विक्रम सैनी, रामपाल सैनी, सुभाष सैनी, रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।
3/related/default