झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत पशु पक्षी प्रेमी युवा संगठन और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड ने परिंडे लगाये, स्काउट गाइड के रोवर/नर्सिंग छात्र जितेन्द्र औलख व उसके युवा साथियों ने मंगलवार को परिंदों के लिए परिंडे लगाये, सीनियर विद्यालय परिसर, उपस्वास्थ्य चिकित्सा परिसर, उपतहसील परिसर, बस स्टैंड सिंगनोर, पुलिस थाना आदि स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये, पक्षियों के पीने के पानी व दाने की व्यवस्था करने में आमजन से की गई भागीदारी निभाने की अपील। इस अभियान में जितेंद्र और युवा संगठन द्वारा 200 परिंडे लगाए तथा उनके रख रखाव का जिम्मा लिया।
परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत पशु पक्षी प्रेमी युवा संगठन ने लगाए परिंडे
By -
June 03, 2025
0
Tags: