अलवर (ब्यूरो): अब तक सभी ने सेल्फी प्वाइंट बड़े-बड़े शहरों में देखे होगे लेकिन अब राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में भी सेल्फी पॉइंट्स बनाए जा रहे हैं। जिस कड़ी में अलवर जिले की मालाखेड़ा तहसील के माधोगढ़ में सेल्फी प्वाइंट निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत समिति मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत माधोगढ़ के क्षेत्र में नर्सरी, सेल्फी प्वाइंट व बावड़ी के स्थान पर टीन शेड़ लगाकर विश्राम स्थल की कार्य योजना बनाने के निर्देश अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने अधीक्षण अभियंता को दिए। अलवर जिला कलेक्टर ने इस पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों का सघन निरीक्षण व कार्यों का अवलोकन किया।
बारिश जल संग्रहण के लिए नल्देश्वर धाम के समीप बावड़ी की मरम्मत व रंग रोगन हुआ है। इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालु व लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट तथा पौधारोपण के लिए नर्सरी तैयार की जाए। वहीं जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि इंदौक गांव की बावड़ी के समीप राहगीर और मजदूरों के लिए टीन शेड लगाकर विश्राम स्थल का निर्माण तथा आंगनबाड़ी केंद्र की चार दिवारी बनाने की कार्य योजना तैयार करें। राम तलाई जोहड पर खुदाई का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर का नरेगा मजदूर महिलाओं ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के अनुसार गीत गाते हुए स्वागत सत्कार किया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रसन्न मुद्रा से उन सभी मजदूर महिला के बीच पहुंची और उनका हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र लखीवाल, ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक, समाजसेवी पेमाराम ग्राम, विकास अधिकारी व मालाखेड़ा पंचायत समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।