निवाई (लालचंद सैनी): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया है। ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.महेंद्र कुमार गुप्ता व सहायक नोडल अधिकारी डॉ.देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी अनीता खटीक के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में शनिवार को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक योग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर पेयजल, पार्किंग, मेट, माईक एवं मंच सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। शिविर में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित आमजन भाग लेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खणदेवत में सरपंच सीमा बैरवा के नेतृत्व में योग दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है। यह जानकारी ग्राम विकास अधिकारी राधाकिशन बैरवा ने दी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह को सफल बनाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दक्ष योग प्रशिक्षक रामकिशन गुर्जर बहादुरपुरा व रमेश कुमार वर्मा ने सभी शारीरिक शिक्षकों व पंचायत स्तर के योग शिक्षकों को योग प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
3/related/default