कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कोटपूतली-बनेठी मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह के नाम से रखे जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम बनेठी में पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर ने कहा कि शहीद श्रवण सिंह तंवर वर्ष 2009 में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के बाद शहीद हो गये थे। क्षेत्र की जनता द्वारा कई वर्षो से उक्त मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह के नाम से रखे जाने की मांग की जा रही है। समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने कहा कि उक्त मार्ग का नाम शहीद के नाम से रखे जाने पर क्षेत्र के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत होगी। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, मानसिंह, सुरेंद्र सिंह, भीम सिंह, राजपाल, राजेंद्र सिंह, शिवलाल, गुड्डू, दीपक शर्मा, शुभम शर्मा, शिवकुमार, मनोज कुमार, लेखराज, हेमू सिंह, भवानी समेत अन्य मौजूद रहे।
कोटपूतली-बनेठी मार्ग का नाम शहीद श्रवण सिंह के नाम से रखे जाने की मांग
By -
June 06, 2025
0
Tags: