निवाई (लालचंद सैनी): नामदेव टांक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर कुमार टेलर (रामाज ग्रुप्स) और उपाध्यक्ष गिरधारी लाल टेलर व महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष शकुंतला टेलर के नेतृत्व में नामदेव दर्जी समाज का 25 सदस्यों का दल 25 मई को जयपुर मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन कर यात्रा के लिए रवाना हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी लाल टेलर ने बताया की यात्रा दल हरिद्वार होते हुए यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर भारत का प्रथम गांव माणा गांव घूमकर कृतार्थ हुआ। अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के पूर्व अध्यक्ष अनुराग रूनवाल ने बताया कि यात्रा दल का जयपुर लौटने पर रामाज पैलेस कोथून में जिला जज सत्यनारायण टेलर, लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश टांक, सुरेश लुहारिया सीकर अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में यात्री दल के सभी सदस्यों का माला पहनाकर सम्मान और स्वागत किया गया। सभी समाज बंधुओं की यात्रा सकुशल संपूर्ण हुई। यात्री दल में सीताराम किंजड़ा, मनोज टेलर, सुशील वर्मा, महावीर प्रसाद, अंजनी कुमार, सत्यनारायण, राजेश टांक, अरुण कुमार, राजेंद्र तोलंबीया, राजेश कुमार, मंजु टेलर, शांति टेलर आदि शामिल रहे।
3/related/default