कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में मादक पदार्थो के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ खेल विभाग द्वारा बॉलीवाल, फुटबॉल, दौड़ प्रतियोगिता व योगा आदि का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.आरके सिंह ने मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि नशा धीरे लत बन जाता है, यह लत जीवन को बर्बाद कर देती है। इससे परिवार भी बर्बाद हो जाता है। संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई। खेल अधिकारी प्रो.मालीराम मीणा ने नशे व धुम्रपान के दुष्परिणाम बताये व संयमित दिनचर्चा अपनाने पर जोर दिया। प्रो.अनुभा गुप्ता ने कहा कि नशा शरीर पर ही नहीं, आने वाली पीढिय़ों पर भी असर डालता है। उन्होंने संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों को नशा नहीं करने और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलाई। एनसीसी अधिकारी डॉ.बाबूलाल मीणा ने शादि समारोह में शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। जिला समन्वयक एनएसएस प्रो.अशोक सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की लत से अपने लक्ष्य से भटक रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विधार्थियों को नशे से दूर रहने की दी सलाह
By -
June 06, 2025
0
Tags: