पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शेखावाटी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं आरोग्य हॉस्पिटल पिलानी के सोजन्य से निशुल्क दर्द निवारण कैंप का आयोजन कार्यालय ग्राम पंचायत काजी में किया गया। इस शिविर में डॉ.धीरेन्द्र, डॉ.अमित चौधरी, डॉ.विद्या भारती शर्मा एवं सहयोगी स्टाफ मुकेश सैनी, रजनिश लैब टेक. तथा संस्थान के नर्सिंग स्टाफ एव विद्यार्थियों ने सहयोग किया। इस शिविर में निशुल्क परामर्श, निशुल्क जांच, जैसे शुगर जांच, बीपी जांच, खून जांच इत्यादि एव निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर काजी ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रोहित सैनी, D.E.O आसिफ खान आदि उपस्थित थे। संचालक राजकुमार ने समस्त ग्रामवासियों एवं समस्त चिकित्सको व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया ।
3/related/default