झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैया लाल शनिवार को जिले के मलसीसर कस्बे में आए। उन्होंने यहां वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के तहत मलसीसर डेम पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जलदाय मंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है, नारा नहीं, बल्कि यह आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अभियान की सार्थकता तभी है, जब समाज का हर व्यक्ति जल संरक्षण के प्रति जागरूक और सक्रिय हो।
उन्होंने कहा कि हम सबको वर्षा के जल के संरक्षण के प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पहले के समय लोग कम संसाधनों में भी जल को संरक्षित करने का कार्य करते थे। कार्यक्रम के दौरान जलदाय मंत्री ने मलसीसर डेम का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को अभियान के तहत जल बचाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरी, अभियान के जिला संयोजक विशंभर पूनिया, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्यारेलाल ढूकिया, राजेश बाबल, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल, महेंद्र चंदवा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।