नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ढिगाव गांव में शनिवार को सेना मेडल से सम्मानित शहीद अजय सिंह चौधरी की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया गया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई, जिसे भजन कलाकार सुरेश आर्य ने प्रस्तुत कर समूचे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। समारोह के दौरान गांव के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता महेन्द्र रणवा ने बच्चों को शैक्षिक अनुशासन और नैतिक मूल्यों की सीख देते हुए प्रेरित किया। पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद अजय सिंह चौधरी जैसे वीर सपूत झुंझुनूं की धरती को देशभक्तों की भूमि बनाते हैं। उन्होंने कहा कि, “शहीदों के परिवारों का सम्मान बनाए रखना और उनके अधूरे सपनों को पूरा करना समाज की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर शहीद वीरांगना मीना देवी, माता विमला देवी, पिता रघुवीर सिंह, पुत्र तनिक और बहन अनीता भी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता बीरबल सामोता ने की कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष रामनिवास डूडी, ग्रामीण नेता रघुवीर गांवड़िया सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और शहीद को नमन किया।
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि, छात्रों को किया गया सम्मानित, देशभक्ति भजनों से गूंजा माहौल
By -
June 14, 2025
0
Tags: