सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लोहार्गल धाम रामानुज सूर्य मठ में डीडवाना और इंदौर क्षत्रिय बाग वेंकटेश मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपंचारी जी महाराज एवं हवामहल विधायक जयपुर हाथोज पीठाधीश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने निर्जला एकादशी पर लोहार्गल सूर्य मठ में भगवान सूर्य नारायण के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। लोहार्गल धाम सूर्य मठ पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने शाल दुशाला उढाकर उनका सम्मान किया। एक दिवसीय दौरे पर उनका आगमन लोहार्गल में रहा और इस पावन पर्व के उपलक्ष्य के मौके पर लोहार्गल में भगवान सूर्य नारायण की भूमि सूरज जी का बाग में जाकर पूर्वाचार्य को प्रणाम कर बालाजी महाराज का आशीर्वाद एवं दर्शन किए। बालमुकुंद आचार्य जी विधायक हवा महल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की लोहार्गल में सरकार के बजट का कुछ हिस्सा लोहार्गल विकास के लिए खर्च होगा। रोपवे भी स्वीकृत हो चुका है, उसका भी उद्घाटन भगवान सूर्य नारायण ने चाहा तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हाथों से करवाने का प्रयास करेंगे। लोहार्गल धरती का प्रथम तीर्थ है, यहां भगवान सूर्य की प्रधानता है, सूर्यकुंड और सूर्य मंदिर अनादि काल से यहां विराजमान है, मेरा बचपन यहीं पर व्यतीत हुआ है। मैंने मेरे बचपन में स्कूल शिक्षा संस्कृत कॉलेज शिक्षा यहीं से प्राप्त किया। आज का दिन पुण्य है, भगवान सूर्यनारायण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की जनता की खुशहाली की कामना की है ।
3/related/default