झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत श्री गोपाल गौशाला में जल संग्रहण के लिए स्थापित दो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का लोकार्पण शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जिला कलक्टर रामावतार मीणा एवं अभियान के प्रभारी संयोजक विश्वम्भर पूनिया सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। समारोह प्रातः 11:30 बजे आयोजित हुआ, जिसमें अतिथियों ने गौशाला में चल रही विभिन्न नवाचारपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इनमें गायों के स्नान हेतु लगाए गए स्प्रिंकलर सिस्टम, निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट एवं कबूतर खाना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला प्रबंध समिति द्वारा गौसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने हाथों से गोवंश को गुड़, हरा चारा, हरी सब्जियां एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां खिलाकर गौसेवा की भावना को चरितार्थ किया। उन्होंने दो बार तुलादान भी किया — एक बार गुड़ व अन्य सामग्री तथा दूसरी बार हरी चरी का तुलादान कर गौभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान गौशाला प्रबंधन की ओर से प्रमुख मांग रखी गई कि राज्य सरकार बिजली बिल में 50% छूट तो देती है, लेकिन जल उपभोग हेतु वाणिज्यिक दरों पर 5 गुना अधिक बिल लिया जाता है। इस पर पूर्व मंत्री व जिला कलक्टर ने समस्या को सरकार तक पहुंचाने एवं समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, अभियान के जिला प्रभारी विश्वंभर पूनिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.शिवरतन, डॉ.मुकेश, काजला, डॉ.भरत सिंह, डॉ.सुनील रैया, डॉ.अरविन्द गोठवाल, डॉ.संदीप कडवासरा, डॉ.रमेश सैनी, इंजीनियर प्यारेलाल ढुकियाज्, जिला गोंसेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, प्रमोद जानू, कृष्ण गावड़िया, अरुणा सिहाग, गोपाल गोशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, प्रमोद टीबड़ा, अशोक केड़िया, विनोद केडिया, गणेश हलवाई चिडावा वाला, नारायण प्रसाद जालान, डाक्टर डीएन तुलस्यान, जयप्रकाश लांबा, संजीव, माया, बलराम, राजीव महला, संदीप एवं नेक्रराम सहित अन्य जन उपस्थित थे।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान: श्री गोपाल गौशाला में दो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का लोकार्पण, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व जिला कलक्टर रहे मौजूद
By -
June 07, 2025
0
Tags: