प्रधानमंत्री मोदी ने 11 वर्षों में किए संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया: कैलाश चौधरी

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुनझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम की जिला कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष, जिसमे अनेक जनहित की योजनाओं के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की संकल्पना की है, जिसको साकार करने में वे 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। भारत अर्थव्यवस्था में 11वे स्थान से चौथे स्थान पर पहुँच गया है। मोदी ने गरीब कल्याण योजना के तहत ग़रीब, किसान, महिला व युवा वर्ग पर विशेष ध्यान देते हुए देश को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया है। संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के जिला संयोजक पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कर भारत को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेकर कार्य किया है। सेना को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित कर देश की सीमाओ को सुरक्षित कर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए अभियान को लेकर मण्डल स्तर तक ज़िम्मेदारियाँ भी सौंपी।विशिष्ट अतिथि झुझुनू विधायक राजेन्द्र भांबू, जिला प्रमुख श्रीमती हर्षिणी कुलहरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा ने भी अपने विचार रखे। संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज सैनी, मुरली मनोहर शर्मा, सेवाराम गुप्ता, प्रधान बलवान सिंह, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सरोज स्योरान, श्रीमती रिसाल कंवर, डा.राजेन्द्र शर्मा बुहाना, राकेश सहल, उमाशंकर महमिया, प्रवीण स्वामी, संजय मोरवाल, सौरभ सोनी, पंकज टेलर, ज्योति प्रकाश शर्मा, कपिल सोनी, पार्षद प्रमोद जानू, विजय कुमार सैनी, रामनिवास सैनी, यतेंद्र सैनी, प्रकाश जांगिड़, गणेश सिह शेखावत, राजेंद्र चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, नरेन्द्र पुनिया, ओमप्रकाश सोनी मंडरेला, अनुपम जाखड़ कुलोद, बाबुलाल वर्मा, मोहनलाल सैनी सहित जिले भर के मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मण्डल संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!