ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): किशोरपुरा सीमा पर स्थित पल्टूदास अखाड़े के मोरिंडाधाम में शनिवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा ने बालाजी के दर्शन किए। कमेटी के सचिव सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि मंदिर पर कमेटी के लोगो ने पूर्व मंत्री का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने बालाजी मंदिर के प्रति आस्था प्रकट की, इसका कम समय में शानदार विकास की सराहना की है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, भक्त सुरेश मीणा किशोरपुरा, डॉ.सांवर मल सैनी, पंडित महेश कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, रामनिवास सैनी, नथु राम सैनी, राधेश्याम कुमावत, केके सेनी, इंद्र सिंह शेखावत, हनुमान गुर्जर, रघुनाथ दास, फेरन दास, दीपक दास, श्रीराम महरानियां, मोहन लाल सैनी, जयराम सैनी, हरिनाथ, तुरंत दास महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्त मौजूद थे।
मोरिंडा़ धाम पहुंचे पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा, किए बालाजी के दर्शन
By -
June 07, 2025
0
Tags: