निवाई (लालचंद सैनी): बरौनी थाना क्षेत्र के गांव गुड्डा आनंदपुरा में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे विद्युत पोल गिरने से एक साध्वी की मौत हो गई। बरोनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव गुड्डा आनंदपुरा में लालसोट से आई साध्वी साधना (42) पर अचानक विद्युत पोल गिर गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ते घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने साध्वी के शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर अस्पताल में संतों व भक्तों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पीपलू पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार, तहसीलदार नरेश गुर्जर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता केसी माली व कनिष्ठ अभियंता धनराज यादव अस्पताल पहुंचे। इस दौरान परमहंस आश्रम के संत वेदांती महाराज, कबीर आश्रम के संत उचितदास महाराज व संत नमन साहेब अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। वही साध्वी साधना द्वारा मृत्यु से पूर्व ही अपने गुरुओं को शिक्षा के दौरान नेत्रदान करने का आग्रह किया था। जिससे साध्वी की अंतिम इच्छानुसार कोटा के शाइन फाउंडेशन की टीम उप जिला अस्पताल पहुंची। टीम के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.कुलवंत राय ने नेत्रदान की प्रक्रिया की। इस दौरान उप जिला अस्पताल में कबीर पंथ के भक्तों द्वारा साध्वी के पार्थिव शरीर को कबीर आश्रम खटवा देवली तहसील निझाना लालसोट जिला दौसा के लिए रवाना किया, जहां विधि विधान से साध्वी का समाधि कार्यक्रम आयोजित होगा।
विद्युत पोल गिरने से साध्वी की मौत, साध्वी की अंतिम इच्छानुसार किया नेत्रदान
By -
June 05, 2025
0
Tags: