निवाई (लालचंद सैनी): श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर में स्थित श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के दो दिवसीय पाटोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर विकास समिति ट्रस्ट के सुरेंद्र कुमार दाधीच नला ने बताया कि हनुमान जी महाराज की मूर्ति के पाटोत्सव का बुधवार की सुबह शुभारंभ हुआ था। इसको लेकर श्रीरामचरितमानस के अखंड पठन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि विद्वान पंडितों में पं.बजरंग लाल शर्मा, पं.राजू तिवाडी, दीपक गुडे, पं.सत्य प्रकाश शर्मा व पं.सुरेंद्र शर्मा के सानिध्य में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सुबह मंत्रोचार के साथ गणेश जी, मातृका, कलश, शिव पंचायत, गोपाल जी महाराज व सीताराम जी का विधि विधान से पूजन करके आरती की। इसके बाद व्यास पीठ से श्रीरामचरितमानस के अखंड पठन शुरू हुए, जिनकी गुरुवार की सुबह पूर्णाहुति हुई। पूर्णाहुति के अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति की झांकी सजाई गई। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात् भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश विजय, अनिल श्रीमाल, गजानन्द खण्डेलवाल, विमल सिंहल, राकेश शेखाट्या, सुभाष इटावा, राजेंद्र बौंली, हनुमान प्रसाद श्रीमाल, कालू माली व नानगराम माली सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
3/related/default