निवाई (लालचंद सैनी): पुलिस थाना परिसर में डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान थानाधिकारी रामजीलाल ने सभी सीएलजी सदस्यों से ईद के त्यौहार को अमन चैन व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि सभी सदस्य फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर किसी भी तरह का कोई भी गलत मैसेज या फोटो शेयर नहीं करें। उन्होंने कहा कि पिछ्ले चार माह में शहर में चोरियों का ग्राफ नीचे गिरा है। प्रशासन द्वारा चारों ओर नाकाबंदी करवाई गई है। फिर भी कुछ छोटे रास्तों द्वारा शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। शहर में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश में लगी हुई है। इसमें शहर वासियों का भी सहयोग रहना चाहिए। इसके लिए कोई भी घर को छोडक़र किसी भी समारोह में जाना पड़े तो अपने पड़ौसी या किसी संबंधी को मकान में रात्रि विश्राम के लिए कह कर जाएं। इसके साथ ही कालोनियों में सीसी टीवी कैमरे लगवाएं, जिससे संदिग्ध व्यक्ति कॉलोनी या मोहल्ले में आने पर कैमरे की नजर में आ जाए। बैठक में चेतन गंगवाल, राहुल जायसवाल, पार्षद इमरान कुरेशी, बुद्धि प्रकाश खांडल, मनोज पाटनी, राजू मालावत, इरशाद कुरैशी, सुरेश पारीक, सुरेश स्वामी, गौरव जैन, पवन सांवलिया, पूरनसिंह चौहान, हनुमान चौधरी व हितेश चौहान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
3/related/default