वृक्ष मनुष्य के लिए वरदान: विधायक रामसहाय वर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): नगर पालिका के तत्वावधान में मालियों के मोहल्ले में स्थित भरकुआ तालाब पार्क में 15 दिवसीय वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा व अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी अनिता खटीक ने पौधारोपण करके किया। मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक देशवासियों को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार की इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वृक्षों की कमी से तापमान में बढोतरी हो रही है। वातावरण का संतुलन बाए रखने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष मनुष्य के लिए वरदान होते हैं। प्राचीन समय से ही हमारे पूर्वज पेडों की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। इसीलिए हमें वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए, जिससे आने वाली भावी पीढी को शुद्ध वातारण मिले। अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी अनिता खटीक ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को जन जन को वंदे, गंगा व जल संरक्षण का संकल्प दिलवाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 20 जून तक संचालित होगा। कार्यक्रम का संचालन कवि रमेश घायल द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरकुआ तालाब के आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई की एवं पौधा रोपण किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट, भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा, नटवाडा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, अरनिया मंडल अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, डांगरथल मंडल अध्यक्ष केदार चौधरी सुनारा, हनुमान गुर्जर रजवास, पार्षद मोला सैन, डीआर ममता जाट, पूर्व प्रधान ममता चौधरी, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, बीईईओ मंजू मीणा, एबीईईओ रमेश विजय, प्रधानाचार्य देवेन्द्रपालसिंह चौधरी, सीडीपीओ संगीता दीपक, पर्यवेक्षक अनुजा शर्मा, सहायक अभियंता चन्द्रप्रकाश मीणा, कनिष्ट अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी, कनिष्ट अभियंता पप्पूलाल मीणा, हनुमान गुर्जर, बाबूलाल पण्डा, रोडूमल सैनी, अग्निश्मन प्रभाारी हनुमानप्रसाद गुर्जर, अजय यादव, सुरेश मीणा, निशांत जैन, पवनकुमार वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!