निवाई (लालचंद सैनी): दिगम्बर जैन समाज द्वारा जैन भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भजन संध्या प्रांगण को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया, जिसमें भगवान महावीर की विधुत उपकरणों से आकर्षक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम संयोजक विमल जौंला ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ जैन समाज के सुरेश चन्द, महेन्द्र कुमार, संजय, सुनील, अनिल, टोनी भाणजा व गणेश गोयल परिवार द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण शकुंतला भाणजा, रेणू भाणजा, कविता, राजूल, सपना भाणजा व सरिता गोयल ने किया। भजन संध्या से पूर्व आयोजन समिति द्वारा गायिका दिशी जैन बांसवाडा, गायक महेश दरगड़, अजीत काला, केलाशचंद, ताराचंद, प्रेमचंद, विष्णु कुमार, राजेन्द्र, रमेश बोहरा, कांग्रेस नेता राजेश गुरुजी, अमित कटारिया हितेश छाबड़ा, दिलीप भाणजा, मनोज पाटनी, राकेश संघी, कमलेश खंडेलवाल, पवन बोहरा व संजय कावट ने राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत किया। भजन संध्या की शुरुआत मुख्य गायक कलाकार गायिका सुश्री दिशी जैन एण्ड पार्टी बांसवाड़ा एवं अन्तर्मना म्यूजिकल ग्रुप ने णमोकार महामंत्र एवं भगवान महावीर की वन्दना से शुरुआत की। गायिका दिशी जैन एवं गायक महेश दरगड़ ने णमोकार मंत्र है प्यारा भजन के साथ शुरुआत की, जिसमें श्रद्धालुओं ने तालियां बटोरी। इसी प्रकार मैं तो अपने बाबा के धाम चली रे, मेरे महावीर झूले पलना सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे एवं जमकर भक्ति नृत्य किया।
3/related/default