निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान माध्यमिका शिक्षा बोर्ड परीक्षा में टिंकल बेल पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परीणाम सर्वश्रैष्ठ रहा है। प्राचार्य कल्पना भदौरिया ने बताया कि टिंकल बेल पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र मोहित जैन ने 87.60, विजय बैरवा ने 87, छात्रा रीद्धिमा जैन ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार 10वीं कक्षा की छात्रा शैली सानड्य ने 86.6, सयंम जैन ने 86.3 व अभिजीत शर्मा ने 86.33 ने अंक लेकर सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थियों ने ज्यादातर 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य कल्पना भदौरिया, प्रशासनिक अधिकारी अजीत सक्सैना सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता से स्कूल गौरवन्वित है। इस दौरान सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
3/related/default