झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं में हुई मूसलाधार बारिश ने फर्स्ट ग्रेड परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। RPSC द्वारा निर्धारित सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी समय से निकले थे, लेकिन बीड़ क्षेत्र में करीब 1 किलोमीटर तक भरे बारिश के पानी ने रास्ता रोक दिया। RPSC की गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 9 बजे तक तय था लेकिन बारिश के चलते अभ्यर्थी 1-2 मिनट लेट हो गए। नतीजा – गेट बंद कर दिए गए और जीवन की सबसे अहम परीक्षाओं में से एक, उनके हाथ से निकल गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थी पुलिस कर्मियों से विनती करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। झुंझुनूं के बीड़ क्षेत्र में हर साल बरसात में पानी भर जाता है, लेकिन प्रशासन आज तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया।
मोटरसाइकिल पर परीक्षा देने आए सैकड़ों छात्र पानी में फंस गए, जिनमें से कई गिरे, फिसले और किसी तरह केंद्र तक पहुंचे – लेकिन दो मिनट की देरी ने उनका साल खराब कर दिया।