जिला कलक्टर ने किया अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली-बहरोड़: जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने पावटा उपखंड की ग्राम पंचायत पांचुडाला में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा विभागीय अधिकारियों व शिविर प्रभारियों से योजनाओं के तहत अब तक पंजीकृत लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभवों और सुझावों का भी फीडबैक लिया।
इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा 'हरियालो राजस्थान' अभियान के अंतर्गत लक्ष्य आधारित वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिया जाए तथा सेवा वितरण में किसी प्रकार की कोताही न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व, ग्रामीण विकास, जलदाय, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय, कृषि, वन और पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पीएचईडी को जल टंकियों की सफाई, लीकेज की मरम्मत तथा लंबित कनेक्शन तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व विभाग को लंबित नामांतरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, कुरेजात एवं रास्तों के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोर्ट नोटिस की समय पर तामील सुनिश्चित करने को कहा गया। 
जिला कलेक्टर ने कहा कि अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत राज्य सरकार यही उद्देश्य है कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे शिविरों में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर पात्रतानुसार लाभ प्राप्त करें और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम पावटा कपिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. 

*27 व 28 को यहां आयोजित होंगे शिविर*

27 जून को उपखंड बानसूर में बाबरिया, गूंता, शाहपुर में, उपखंड नारायणपुर के मुण्डावरा में, उपखंड बहरोड़ के पहाड़ी और गंडाला ग्राम पंचायतों में, उपखंड कोटपुतली के खेड़ानिहालपुरा ग्राम पंचायत में तथा उपखंड पावटा में कैरोड़ी और प्रेमनगर ग्राम पंचायतों में, नीमराना के काठूवास और खुंदरोठ तथा उपखंड विराटनगर में किशनपुरा, सोठाना और कुहाड़ा ग्राम पंचायत में कैंप होंगे। इसी क्रम में 28 जून को उपखंड बानसूर के इशरा का बास, बबेडी, माची में और नीमराना के गूगलकोटा और पुतिना में कैंप आयोजित होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!