बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आर्य समाज द्वारा आयोजित युवा चरित्र निर्माण एवं संस्कार शिविर में गुरुवार को स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विधायक शेखावत ने कहा कि आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य युवाओं का चरित्र निर्माण है। यह युवाओं को वैदिक संस्कृति और जीवन मूल्यों से जोड़ता है। इसके साथ ही अनुशासन, नेतृत्व और संगठन क्षमता का विकास करता है। शिविर में युवाओं को शारीरिक, आत्मिक और नैतिक शिक्षा दी जाती है। वैदिक सिद्धांतों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इससे वे राष्ट्र, समाज और परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। युवाओं को योगासन, प्राणायाम और खेल सिखाए जाते हैं। भजन, देशभक्ति गीत और प्रेरक प्रवचनों के माध्यम से संस्कारवान बनने की शिक्षा दी जाती है। इस मौके पर डॉ.शशिकांत बोहरा, नरेंद्र चौधरी, योगेश सोनी, विजय कुमावत, हेमलता सीसोटीया, मंजू शर्मा, कृष्ण सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
3/related/default