बानसूर (रमाकान्त शर्मा): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सार्थक संस्थान ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उपखंड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक पहुंची, जहां बच्चों और आमजन को पौधे वितरित किए गए। रैली में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर डॉ.आरसी यादव, राखी गुप्ता, राकेश रोहिला, रामसिंह सैनी, सोमदत्त शर्मा, चेतन मिश्रा, अंकित सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इधर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित सहित उपखंड कार्यालय व राजस्व कार्मिकों द्वारा उपखंड कार्यालय परिसर में पांच फलदार व छायादार वृक्ष लगा कर उन्हें पालनें का संकल्प लिया गया।
3/related/default