कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राज्य सरकार द्वारा 05 से 20 जून तक चलाये जा रहे "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत रविवार को राजमार्ग स्थित राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में नगर परिषद कोटपूतली, सिविल डिफेंस तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई तथा उपस्थित कर्मियों और आमजन को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं पारम्परिक जल स्रोतों के महत्व की जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर परिषद कार्मिकों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान एक्सईएन नगर परिषद दीपक मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
3/related/default