कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): विधायक हंसराज पटेल ने राजधानी जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से उनके निजी निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक पटेल ने विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों समेत आगामी निकाय व पंचायती राज चुनावों पर विस्तृत चर्चा भी की।
*पेयजल किल्लत से मिलेगी निजात, 44 लाख 13 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत*
भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिये विधायक हंसराज पटेल की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने क्षेत्र में विभिन्न 15 स्थानों पर हैडपम्प लगाये जाने हेतु 44 लाख 13 हजार रूपयों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। उपरोक्त स्वीकृति पर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी।