कोटपूतली–बहरोड़: ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा, तहसील विराटनगर, जिला कोटपूतली-बहरोड़ के निवासी सुरेश कुमार रैगर पंडित ने दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर से तुरंत राहत मिलने पर सरकार का आभार जताया। गुरुवार को जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर की जानकारी सुरेश को ग्राम सरपंच द्वारा दी गई। सुरेश को शिविर में ही उपखण्ड अधिकारी, विराटनगर अमिता मान, शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार विराटनगर लालाराम यादव की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के तहत आवास का पट्टा एवं संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मौके पर ही सौंपे गए। दस्तावेज प्राप्त होने पर सुरेश ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शिविर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। सुरेश एवं उसके परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन व गरीब की सुनने वाली सरकार ने हमें आवासीय पट्टा प्रदान किया है। मेरे परिवार को लम्बे इंतजार के बाद स्वामित्व योजना में पट्टे का लाभ दिया गया है। अब मैं इस पट्टे से विभिन्न योजनाओं व बैंक से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकता हूं।
सफलता की कहानी: अंत्योदय शिविर में सुरेश को मिली राहत, जताया आभार
By -
June 26, 2025
0
Tags: