टिलेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): शिवाजी कॉलोनी में स्थित टिलेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की रात को अज्ञात चोर हजारों रूपए की लागत की तीन साउंड मशीने व लाउड स्पीकर चुराकर ले गए, जिससे कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना किया। पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी पंडित सुभम शर्मा ने बताया कि वह रविवार को सुबह मंदिर में आरती करने के लिए आया था तो मंदिर में दान पेटी सहित कई समान बिखरे हुए पड़े थे। पंडित ने बताया कि चोरों ने करीब 40 हजार रुपए की लागत के दो साउंड मशीने व एक लाउड स्पीकर सहित त्रिशूल व अन्य सामान चुराकर ले गए। दान पेटी को भी तौडने का प्रयास किया था लेकिन दान पेटी नहीं टूटी और क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने आस-पास की दुकानों व मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मंदिर अध्यक्ष सत्यनारायण जायसवाल, कोषाध्यक्ष धनश्याम शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, जगमोहन सोनी, ललीत जायसवाल, कालू शर्मा, विजय शर्मा, कमलेश किराड, शुभम शर्मा, प्रितम राजवंशी, रामफूल बलाई व गणेश सैनी सहित कई कॉलोनीवासियों ने बताया कि आए दिन हो रहीं चोरियों से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र चोरों की तलाश करने व रात्रि गश्त बढाने की मांग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!